आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने Cameron Green, केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में किया शामिल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 16, 2025
Cameron Green IPL Auction

Cameron Green : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में एक बार फिर पैसों की बारिश देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने नीलामी के दौरान इतिहास रच दिया है। उन्हें 25 करोड़ 20 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा गया है। इसके साथ ही वह आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

नीलामी के दौरान ग्रीन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिली। विशेष रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस खिलाड़ी के लिए अपनी तिजोरी खोल दी थी। दोनों टीमों के बीच लंबी चली बोली की जंग के बाद अंततः यह रिकॉर्ड डील पक्की हुई।

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

कैमरून ग्रीन की इस ऐतिहासिक बोली ने उनके हमवतन और दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का गौरव स्टार्क के पास था। लेकिन अब यह ताज युवा ऑलराउंडर ग्रीन के सिर सज गया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी अब ऑलराउंडर्स पर कितना बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं।

केकेआर और सीएसके में दिखी कड़ी टक्कर

नीलामी कक्ष में माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब ग्रीन का नाम पुकारा गया। केकेआर और सीएसके दोनों ही इस ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभा को किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते थे। दोनों टीमों ने लगातार बोली बढ़ाई, जिससे आंकड़ा 25 करोड़ के पार पहुंच गया। यह नीलामी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि इतनी बड़ी राशि पहले कभी किसी खिलाड़ी पर नहीं लगाई गई थी।

गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी में हर साल नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं, लेकिन ग्रीन की यह डील लंबे समय तक याद रखी जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इतनी बड़ी कीमत पाने के बाद ग्रीन आगामी सीजन में अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।