इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र चि. अंजनेश शुक्ला एवं सौ. सिमर के शुभ विवाह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोलू शुक्ला को पत्र भेजा और शुभकामनाएं दीं। यह संदेश शुक्ला परिवार के लिए विशेष सम्मान और भावुक क्षण बन गया। प्रधानमंत्री की ओर से प्राप्त स्नेहपूर्ण संदेश को परिवार ने अपने जीवन का अविस्मरणीय गौरव बताया है।
परिवार की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और शुभेच्छाएं केवल नवदंपती के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे व्यस्त दायित्वों के बीच प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं भेजा जाना अत्यंत सौभाग्य की बात है, जिसे परिवार जीवनभर सहेज कर रखेगा।
विधायक गोलू शुक्ला ने अपने और अपने परिवार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके स्नेह, आशीर्वाद और शुभेच्छाओं ने विवाह समारोह की खुशियों को और भी विशेष बना दिया। परिवार ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए सादर नमन किया और उनके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
बता दें की विधायक ने अपने पुत्र के विवाह के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा था।








