असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक परिवारों के लिए आज राहत की बड़ी पहल होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबल योजना के अंतर्गत एक क्लिक के माध्यम से 160 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में स्थानांतरित करेंगे। यह आर्थिक सहायता कुल 7,227 प्रकरणों में प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे भोपाल स्थित वल्लभ भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले सुबह 11 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित है।
मंत्रालय पहुंचकर सीएम लेंगे अहम फैसले
इससे पूर्व मुख्यमंत्री आज सुबह मंत्रालय पहुंचकर 11 बजे निर्धारित मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिन पर निर्णय होने से आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।
असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का मजबूत सहारा
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का सशक्त आधार प्रदान करती है। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये, स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये तथा आंशिक स्थायी दिव्यांगता पर 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके साथ ही अंत्येष्टि संस्कार के लिए 5 हजार रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाती है।
इसके अतिरिक्त, महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं, जबकि श्रमिक परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा का संपूर्ण शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।









