मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी जिसको लेकर काफी ज्यादा विवाद हो रहा है। दरअसल, जिनकी मौत हुई है उनमें अलग अलग इलाकों के लोग शामिल है। दरअसल, सुमावली थाना इलाके के पहावली गांव में 3 और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।
इसको लेकर अब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है। मिलावट के विरुद्ध अभियान संचालित है, फिर भी घटना दुखद है। साथ ही उन्होंने कलेक्टर एस पी को हटाने के निर्देश दिए और कहा जांच पूरे मामले की होगी। उन्होंने कहा ऐसे मामलों में कलेक्टर एस पी दोषी होंगे।
इस पर एक्शन लिया जाएगा। मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता। अवैध शराब के खिलाफ अभियान प्रदेश में चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा इस मामले को लेकर कि आबकारी अमला हो पर्याप्त,रिक्त पद भरें,कड़ी निगरानी हो, शराब व्यवसाय पर। इसके अलावा बैठक में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा,cs Shri बैंस,dg Shri विवेक जौहरी भी मौजूद।