किसानों के समर्थन में 32 दिनों से धरने पर बैठे कांग्रेस सांसदों ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में पिछले 32 दिनों से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पंजाब कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले। पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से उनके भाई और वायनाड के सांसद राहुल गांधी के निवास स्‍थान पर मिले।

वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से केंद्र सरकार पर खेत कानूनों को लेकर हुए गतिरोध पर निशाना साधा। साथ ही लोगों से किसानों के समर्थन में एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए भी कहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा कि, ”मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के फ़ायदे के लिए देश के अन्नदाता के साथ विश्वासघात किया है। आंदोलन के माध्यम से किसान अपनी बात कह चुके हैं। अन्नदाताओं की आवाज़ उठाना और उनकी मांगों का समर्थन करना हम सब का कर्तव्य है।”