ये इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा इवेंट है – महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 17, 2022

इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस ऑफिस में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा सफाई सौंदर्य करण रोड रेस्टोरेशन ग्रीन बेल्ट ग्रीनरी विकसित करना मरम्मत करना आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए! बैठक में समस्त अपर आयुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, विभाग प्रमुख आदि उपस्थित थे!


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की इंदौर मैं जनवरी 2023 में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है, यह इंदौर के इतिहास मैं सबसे बड़ा इवेंट है जिसमें 80 देशों के प्रवासी भारतीय के साथ ही देश के महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री  एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे। इंदौर में होने जा रहे इवेंट में आने वाले अतिथि आने वाले दो साल तक इंदौर के इस गरिमामय समारोह के संबंध में चर्चा करेंगे और इस समारोह को याद रखें ऐसी व्यवस्था की जाना चाहिए। इंदौर की स्वच्छता के साथ ही इंदौर के इस इवेंट पर अपने अपने देशों में बात रखेंगे।

ये इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा इवेंट है - महापौर पुष्यमित्र भार्गवये इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा इवेंट है - महापौर पुष्यमित्र भार्गव

महापौर ने कहा की अभी हम 100% इस इवेंट के लिए तैयार हैं इंदौर के स्वच्छता अभियान के साथी अतिथि देव भव के उद्देश्य हमें 100% से बढ़कर कम करना है क्योंकि इंदौर देश में लगातार स्वच्छता में छह बार देश में सबसे स्वच्छ शहर आया है इसलिए सभी की इंदौर से ज्यादा अपेक्षा है आप हम सभी मिलकर मेहनत और लक्ष्य से काम करें और 15 दिसंबर तक निगम से संबंधित समस्त काम पूर्ण कर लेवे उसके पश्चात हमें आखरी में केवल फाइनल टच ही के काम करना रहना चाहिए!