भ्रष्टाचार आरोप सिद्ध होने पर एमपीसीए ने नगर निगम में पहली बार 11,85,000 रूपए का जमा किया मनोरंजन कर

mukti_gupta
Published:
भ्रष्टाचार आरोप सिद्ध होने पर एमपीसीए ने नगर निगम में पहली बार 11,85,000 रूपए का जमा किया मनोरंजन कर

इंदौर। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव एंव एमपी अगेंस्ट एमपीसीए “ जन आंदोलन व्हिसल ब्लोअर राकेश सिंह यादव ने बताया की एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर एंव सीईओ रोहित पंडित के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से घबराकर एमपीसीए ने पहली बार इंदौर नगरनिगम में टी-20 मैच का मनोरंजन कर मात्र 11,85,000/- रूपये जमा कराया हैं।

जबकि एमपीसीए ने अभी यह नहीं बताया हैं की कितने टिकिट विक्रय करें हैं या कितने पास या कॉम्प्लिमेंट्री टिकिट बॉंटे हैं।नगरनिगम ने एमपीसीए से बांड लिखवाया हैं की जब संपूर्ण टिकिट विक्रय की जानकारी एमपीसीए लिखित देने के बाद ही मनोरंजन कर का संपूर्ण डिमांड बिल बनेगा।

Also Read: Indore : लोक अदालत के अंतर्गत कर जमा करने के लिए लगे शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

उल्लेखनीय हैं की एमपीसीए ने पॉंच मैचों का मनोरंजन कर नहीं जमा किया हैं न ही जीएसटी जमा किया हैं। भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह पहली जीत हैं।