इंदौर(Indore) : शहर में चोरी, नकबजनी लूट, स्नैचिंग, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर उनके विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनीष कपूरिया द्धारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन–3 इन्दौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अति.पुलिस उपायुक्त जोन-3 इन्दौर राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली वी. पी. शर्मा द्वारा क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्रवाई हेतु क्षेत्र के थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारे तब में में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा महिला से सोने की चेन छीनकर भागने वाले दो नाबालिग बदमाशों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 02.11.2022 को फरियादिया श्रीमती तृप्ती महाजन ने रिपोर्ट किया था कि थाना क्षेत्र स्थित मोरनी साडी शौरुम के सामने कंचनबाग मेन रोड इन्दौर पर रात्री 08.00 बजे के आसपास अज्ञात मोटर सायकल पर सबार दो बदमाश उसके गले में पहिनी सोने की चेन छीनकर भाग गये है । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा अपराधियों की पतारसी हेतु कार्ययोजना तैयार की जाकर टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास, रीगल चौराहा, थाना तुकोगंज क्षेत्र, थाना सराफा, थाना एमआईजी, क्षेत्रो के करीवन 75-80 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी। इसी दौरान दिनांक 04.11.22 मुखबीर की सूचना पर से त्वरित कार्यवाही की जाकर दो संदिग्ध बालकों को पकडा गया। उनसे प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बालअपचारियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल MP09-XL-4780 को जप्त किया गया हैं ।
प्रकरण में पूछताछ एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि आर एल मिश्रा, कावा प्रआर 1500 लोकेश, कावा प्रआर 1221 किशोर, आर 1611 राहुल जाट, आर 986 राहुल हुण्डेत, आर 3635 अरुण शर्मा तथा थाना एम जी रोड के का.वा. प्रआर 1480 मुकेश लोभान,का.वा. प्रआर 2454 सुरेश कुशवाह,आरक्षक राजेन्द्र दामलिया,आरक्षक कमलेश नरवरिया की अहम भूमिका रही ।