इंदौर से उड़ने वाली उड़ानों में अब होगी सबसे स्वच्छ शहर की घोषणा, सांसद लालवानी की पहल पर हुई शुरुआत

mukti_gupta
Published on:

इंदौर से टेक ऑफ और लैंड होने वाली फ्लाइट्स में सबसे स्वच्छ शहर की घोषणा होगी। सांसद शंकर लालवानी की पहल पर शुरुआत हुई।

पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मांग की थी कि इंदौर से टेक ऑफ होने वाली और इंदौर में लैंड करने वाली फ्लाइट्स में इंदौर के स्वच्छता संबंधी घोषणा होनी चाहिए।

सांसद लालवानी की इस पहल को विमानन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सांसद को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी और कहा है कि यह उद्घोषणा कई एयरलाइंस ने करना शुरू कर दी है एवं इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुका है।

Also Read: Bhopal Breaking: भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल 3 की हालत नाजुक

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर इंदौर में लैंड करते वक्त और इंदौर से उड़ते वक्त लाइट्स में भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का जिक्र होना चाहिए और मैं माननीय मंत्री का धन्यवाद अर्पित करता हूं उन्होंने यह मांग मान ली है यह पूरे इंदौर के लिए सम्मान की बात है।