Indore: मेयर भार्गव का ऐतिहासिक कदम 300 करोड़ का बनेगा सोलर प्लांट

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर-इन-कौंसिल की बैठक में महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, निरंजनसिंह चैहान, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, नदंकिशोर पहाड़िया, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा मामा, जीतेन्द्र जीतू यादव, राकेश जैन, आयुक्त प्रतिभा पाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। एम.आय.सी. बैठक की शुरुआत पहली बार राष्ट्रीय गीत के साथ हुई तथा बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

बैठक में रुपये 300 करोड़ की लागत से जलूद में सोलर प्लान्ट लगाने का निर्णय लिया इसके साथ विभिन्न निर्माण कार्य की लागत रुपये 250 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त शहर में सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाने हेतु बायलाॅज बनाने का अनुमोदन किया गया, जिससे पुलिस को घटना दुर्घटना होने का पता चलेगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जहा पर 100 से अधिक लोग होंगे वहा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने होंगे तथा रैनबसेरा आदि स्थानों पर कैमरा लगाये जायेंगे।

मेयर-इन-कौंसिल में यह भी निर्णय लिये गये

  • रेसीडेन्सी क्षेत्र का नाम महाराणा बख्तवारसिंह क्षेत्र का नामकरण करना
  • सिरपूर तालाब का नामकरण अहिल्या सरोवर करना
  • स्वर्गीय उमेश शर्मा के नाम प्रकाश नगर उद्यान का नामकरण
  • शासकीय कन्या संयोजिता गंज उच्चतर माध्यमिक विघालय का नामकरण स्वीर्गीय उमेश शर्मा के नाम से करना
  • दुर्गादास राठौर की प्रतिमा सामने की ओर शिफ्ट करना
  • जनजातिय गौरव पार्क का निर्माण मेघदूत उपवन में करना
  • जगतनारायण जोशी जी की स्मृति में स्वदेश नगर से वीर भगतसिंह मार्ग के प्रारंभ में द्वार बनाना
  • पहली बार एम.आय.सी. बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘‘वन्दे मात्रम व बैठक की समाप्ति राष्ट्रीय गान ‘‘जन गन मन से हुई
  • माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा की घोषणानुसार कुलकर्णी भट्टे का नाम कुलकर्णी नगर करने की स्वीकृति

 

 

नंदा नगर में एम.पी.एस.आर.डी.सी. की भूमि पर दुकानों के पुनर्वास हेतु शाॅपिंग काम्पलेक्स का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य की राशि रुपये 4,95,19,526/- की स्वीकृति दी गयी है. एयरपोर्ट रोड का एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर रोड तक सड़क का सौन्दर्यीकरण कार्य रुपये 5,39,75,912/- की, बापट चैराहे से ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेन्टर होते हुए ए.बी.रोड तक सड़क का सौन्दर्यीकरण कार्य रुपये 9,36,50,125/- की, यशवन्त क्लब रोड स्थित मेयर हाउस (बंगला नं. 2) का निर्माण राशि रुपये 3,28,70,971/- के कार्य की, इन्दौर शहर में प्रथम चरण में इन्दौर बायपास का राऊ सर्कल से मांगलिया तक सर्विस रोड की राशि रुपये 80,52,45,214/- की, कुलकर्णी भट्टा पुल का नामकरण श्री हरिसिंह नलवा पुल किये जाने की, एम.आर. 4 भण्डारी पुल के नीचे से बाणगंगा रेल्वे क्रासिंग तक सड़क का चोडीकरण कार्य की राशि रुपये 35,92,84,532/- की, खडे गणपति से स्कीम नं. 155 होते हुए टिगरिया बादशाह तक सड़क का निर्माण कार्य की राशि रुपये 55,47,30,980/, शहीद पार्क एवं सिटी फारेस्ट बिचैली हप्सी के नामकरण शहीद पार्क एवं निगम के सिटी फारेस्ट का नामकरण ‘‘शहीद अमृत विश्नोई‘‘ के नाम से करने की , इन्दौर नगर निगम के लिये कैप्टिव उपभोग हेतु जलूद पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावाट ए.सी./67 डी सी सौर उर्जा के स्थापना हेतु एवं परियोजना के वित्तीय प्रबंधन एवं संसाधन पूर्ति हेतु रुपये 305 करोड़ के ग्रीन बाण्ड जारी करने अथवा वित्तीय संस्थानों से राशि के जुटाने की
गणपति से एरोड्रम पुलिस स्टेशन तक अर्बन माॅडल काॅरिडोर का निर्माण करने की राशि रुपये 12,28,33,133/- की, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर के माध्यम से इन्दौर जिला अन्तर्गत की गई घोषणा अनुसार लता मंगेशकर जी की मूर्ति गांधी हाॅल परिसर में लगाने की स्वीकृति।

महर्षि बालीनाथ महाराज के नाम पर सड़क नामकरण की स्वीकृति मालवा मील चैराहा से वीर सावरकर प्रतिमा से मालवामिल चैराहा तक नामकरण करने की स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा संग्रहण हेतु 25 कन्टेनराईज्ड ओपन टिपर 5.0 क्यूम के क्रय करने की रुपये 3,76,20,000/- की स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा संग्रहण हेतु 60 क्लोज गारबेज टिपर 5.5 क्यूम के क्रय करने की राशि रुपये 9,04,80,000/- की स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शहर के सभी रहवासी, वाणिज्यिक तथा अन्य क्षेत्रों से प्रतिदिन घर-घर कचरा वाहनों से कचरा संग्रहण हेतु 60 नग क्लोज गारबेज टिपर 5.5 क्यूम (टाटा 407 गोल्ड एस.एफ.सी. बीएस 6) के क्रय करने की राशि रुपये 9,99,01,847/- की स्वीकृति) मिली।

इन्दौर शहर में विभिन्न स्थानों पर वायु गुणवत्ता सुधार हेतु सी.ए.ए.क्यू.एम.एस. यूनिट स्थापित किये जाने लगभग 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति, नर्मदा जलपरियोजना के तृतीय चरण स्थित 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र भकलाय ग्रीड के लिए 25/30 एम.व्ही.ए. ओनाॅन/ओनाॅफ पाॅवर ट्रांसफार्मर प्रदाय करने के राशि रुपये 2,58,77,400/- की स्वीकृति। इन्दौर जलप्रदाय सिस्टम अन्तर्गत ओवरहैड टैंक्स के लिए फीडर मैन प्रदाय, डालने, जोड़ने, टेस्टिंग, एवं कमीशनिंग का कार्य तथा ओवरहेड टेंक्स निर्माण के कार्य हेतु रुपांकन, निर्माण, टेस्टिंग एवं कमिशनिंग कार्य एवं बल्क वाॅटर मेनेजमेन्ट, स्काॅडा, कार्य राशि रुपये 9,21,20,000/- की स्वीकृति)

Also Read: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में एक बार फिर संकट में कांग्रेस सरकार, क्या पायलट रह जाएंगे फिर खाली हाथ 

नर्मदा जलप्रदाय परियोजना मण्डलेश्वर के तृतीय चरण क्षमता-363 एम.एल.डी. के तीन वर्षो के लिए संचालन-संधारण कार्य राशि रुपये 5 करोड़ की स्वीकृति, कान्ह नदी शुद्धिकरण हेतु चाणक्यपुरी से राज मोहल्ला (अन्नपूर्णा रोड़ उषा नगर रोड़, उषा नगर, वैष्णव पाॅलिटेक्निक, एम.ओ.जी. एवं गंगवाल चैराहा होते हुये) तक प्रायमरी सीवर लाईन डालना एवं कालोनियों की सीवर लाईनों को जोडने हेतु राशि रुपये 20,57,94,066/- के कार्य की स्वीकृति दी गयी है.