MPPSC News: मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए आयु सीमा में तीन साल की बढ़ोतरी

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 के कारण अनेक विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने से वंचित होना पड़ा था। विद्यार्थियों के साथ न्याय करते हुए म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की वृद्धि एक बार के लिए की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की परिस्थितियों के कारण भर्ती परीक्षाएँ नियमित रूप से नहीं की जा सकी। इसलिए अनेक बच्चे ओवरएज हो गए हैं। बच्चों ने आग्रह भी किया था कि उन्हें इन परिस्थितियों के कारण अन्याय का शिकार होना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि परीक्षा न होने से जो बच्चे ओवरएज हो गए उनके साथ अन्याय न हो। इसके लिए एक बार के लिए अधिकतम आयु सीमा को 3 साल के लिए बढ़ाया गया है। विद्यार्थियों का पक्ष न्यायसंगत है, उनके हित में यह निर्णय लिया गया है।

Also Read: Bhopal News: अमिता नीरव सहित प्रदेश के 15 पत्रकारों को दिया गया ‘विकास संवाद संविधान फैलोशिप’

बता दें बीतें कुछ समय पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने विद्यार्थियों ने ये मांग रखी थी कि कोविड़ के कारण समय से परीक्षा नहीं हो पायी जिस कारण उनकी ओवरएज हो गयी। विद्यार्थियों की मांगों को देखते प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है।