प्रिंसिपल ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा है वायरल

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 18, 2022

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य अनन्त राम ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। इससें स्कुल में मौजूद बच्चों और टीचर डर गए। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य का वीडियो बनाकर सोशल मिडीया पर डाल दिया। वीडियो की जानकारी उच्चाधिकारी को जैसे ही मिली। मामले का संज्ञान लेते हुए नशेड़ी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर नशेड़ी प्रिंसिपल का वायरल वीडियो 17 अगस्त का है। जो फर्रुखाबाद के राजेपुर विकास खण्ड के परमापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनन्त राम का हैं। वह अक्सर शराब पीता है, बीते दिन अनन्त राम शराब पीकर स्कूल पहुंचा और नशे में हंगामा करने लगा। नशे में उसने अपने कपड़े उतार दिए और ज़मीन पर लेट गया। इसी बीच किसी ग्रामीण ने टीचर का हंगामा करने वाला वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद से ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।

Also Read : INDIA : कौन हैं ये रोहिंग्या ? कब तक रहेंगे भारत में ? कहाँ-कहाँ पर हैं इनके ठिकाने ?

प्रिंसिपल इस कदर नशे में धूत था कि उससे अपनी बाइक तक नहीं संभाल पा रहा था और बाइक से गिर रहा था। वीडियो का संज्ञान लेते हए नशेड़ी टीचर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि प्रधानाचार्य अनंतराम अक्सर शराब पीकर स्कूल में आता है और उधम मचाता है। इस बार तो बहुत ज्यादा ही शराब पी कर आया. इससे बच्चे डर गए हैं और बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं।

इस मामले में फर्रुखाबाद के अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति ने बताया कि राजेपुर क्षेत्र के पर्मापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अनंतराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें टीचर अनंतराम शराब के नशे में हैं। फिलहाल इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीचर को निलंबित कर दिया गया है।