फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आएंगे अक्षय कुमार, पूरी स्टारकास्ट रहेगी मौजूद

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 3, 2022

इंदौर: 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज होने वाली है. इस वक्त पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. इसी कड़ी में 5 अगस्त को अक्षय कुमार इंदौर आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार और निर्देशक भी इंदौर पहुंचेंगे.

अक्षय कुमार 5 अगस्त को सुबह इंदौर पहुंचेगे जहां फिल्म में उनकी बहनो का किरदार निभाने वाली चारों अभिनेत्रियां और निर्देशक आनंद एल राय भी आएंगे. ये सभी मीडिया से रूबरू होने साथ निजी कॉलेज में प्रमोशन के लिए भी जाने वाले हैं.

Must Read- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ली बैठक, शहर में 200 जगहों पर मिलेंगे तिरंगे

बता दें कि रक्षाबंधन एक ऐसे भाई की कहानी है जिस पर अपनी 4 बहनों की शादी की जिम्मेदारी है. अक्षय कुमार के अपोजिट एक बार फिर भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं. इससे पहले दोनों को टॉयलेट : एक प्रेम कथा में भी नजर आ चुके हैं. अक्षय की इस फिल्म का सामना इसी दिन आमिर खान की लालसिंह चड्ढा से होने वाला है.