संजय शुक्ला के साथ टेलीफोन पर बातचीत का एक फर्जी ऑडियो आया सामने, कांग्रेस कमेटी कराएगी मुकदमा दर्ज

Pinal Patidar
Published on:

इन दिनों इंदौर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला के साथ टेलीफोन पर बातचीत का एक फर्जी ऑडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें यह ऑडियो एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत तैयार किया गया है। इस ऑडियो को सुनने के बाद यह क्लियर हो रहा है कि इस ऑडियो में संजय शुक्ला की आवाज नहीं है।

Also Read – खलघाट एक्सीडेंट अपडेट: नदी में शव खोजने आज फिर नर्मदा में उतरे गोताखोर

जानकारी के लिए बता दें यह एक फर्जी ऑडियो है और किसी व्यक्ति से बातचीत को संजय शुक्ला के नाम पर जोड़ते हुए यह ऑडियो विघ्न असंतोषी तत्वों के द्वारा तैयार किया गया है। इस घटना को देखते हुए इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा साइबर क्राइम और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हालांकि आवाज सुनकर यह स्पष्ट है कि यह संजय शुक्ला की नहीं है।