खलघाट एक्सीडेंट अपडेट: आज फिर नर्मदा में उतरे गोताखोर

pallavi_sharma
Published on:

इंदौर-खरगोन रोड के पास नर्मदा नदी पर बने खलघाट पुल पर कल हुई बस दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों की तलाश  में पुलिस  जुटी हुई  है। वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान व इंदौर के किसी भी परिजन ने मृत व्यक्ति की सूचना पुलिस को नहीं दी है। आशंका है कि अभी भी शव नदी में फंसे हैं, जिसके चलते गोताखोर तलाश के लिए आज फिर नर्मदा में उतरे।

Also Read – एमपी पी एस सी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, जारी हुई फाइनल आंसर की, इतने पदों पर होनी है भर्ती

पुलिस मृत यात्रियों के परिवारों का पता लगाकर शव उनके सुपुर्द करेगी। वहीं खलघाट में अन्य शवों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है। रेस्क्यू ऑरपरेशन जारी है। वहीं खलघाट पर एनडीएआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। अब तक 12 शव ही नदी से मिल पाए हैं। अधिकारियों का मानना है कि पानी का बहाव ज्यादा होने से कुछ शव बह गए होंगे। हालांकि अभी तक काफी दूर तक खोजबीन के बाद भी शवों का पता नहीं चल पाया है। संभवत: पानी कम होने पर कुछ शव मिलने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि बस में 55 यात्री सवार थे, लेकिन 2 यात्री रास्ते में ही उतर गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। आईजी का कहना है कि बस कंडक्टर और ड्राइवर सहित अब तक 12 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।