स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस फ़ार आई अगस्त में पूरी क्षमता के साथ होगा संचालित, संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Shraddha Pancholi
Published:

इंदौर: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आज महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस फ़ार आई पहुँचे। उन्होने कहा की इस चिकित्सालय को एक अगस्त से पूरी क्षमता के साथ संचालित कर इलाज प्रारंभ कर दिया जाएगा। अभी यहाँ प्रतिदिन लगभग 50 मरीज़ पहुँच रहे हैं। अस्पताल की क्षमता को देखते हुए उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि यहाँ अधिक मरीज़ों का इलाज किया जाए।

स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस फ़ार आई अगस्त में पूरी क्षमता के साथ होगा संचालित, संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Must Read- अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाने पर लगेगी पेनल्टी, इस तरह से भर सकते है जुर्माना

डॉ. शर्मा ने कहा कि सर्वसुविधायुक्त यह नेत्र चिकित्सालय अपने तरह का मध्यप्रदेश का पहला नेत्र चिकित्सालय है। यहाँ जो भी कमियां हैं उसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। अस्पताल के सुचारु संचालन में लोक निर्माण विभाग और स्थानीय अस्पताल प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल के निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रजनीश कसेरा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित और अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।