बिहार चुनाव के पूर्व बीजेपी को लगा बड़ा झटका, मोदी हुए कोरोना पॉजिटिव

Shivani Rathore
Published on:
bjp flag

चुनाव में प्रचार के बीच कोरोना का संकट चुनाव में प्रचार के बीच कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच खबर आयी है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव आये है। इलाज के लिए उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होने ट्वीट कर के बताया कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है लेकिन उनके शरीर का तापमान बढ़ रहा है। जिस बाद वो खुद पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने कहा की वो जल्द ही कैंपेन पर वापसी करेंगे.

आपको बता की कुछ समय पूर्व भी बीजेपी के कुछ नेता पॉजिटिव आये थे जिसके के कारण बीजेपी के बहुत सरे नेता अभी क्वारनटीन है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बीते दिन ही पोस्टिव पाए गए है। जिसके चलते राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है।बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए एक ही हफ्ता बचा है। ऐसे समय में नेताओं का पॉजिटिव आने से बीजेपी लिए यह बड़ा झटका है।