पत्रकार वार्ता इंदौर प्रेस क्लब में आज सुबह पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधायक संजय शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मीणावाटी वालों ने ली.
- प्रदेश में पिछले 6 माह में हत्या, बलात्कार, अपहरण, दलितों के साथ अन्याय, माफिया राज, गुंडागर्दी सब बढ़ रहे है।
2.चुनाव में जनता के सामने 15 साल बनाम 15 महिने का शासन है। और सत्ता से भूखी भाजपा के आलोकतांत्रिक ये 6 महिने।
- मुद्दा विहीन भाजपा के पास कुछ नहीं के जनता से कहने को तो वह तरह-तरह के बहाने ढूढ रही है।
- समाचार पत्र इनके कारनामों से भरे पड़े है, हर तरफ जनता त्राही-त्राही कर रही है।
- उज्जैन जहरीली शराब से 20 लोगो की मौत। तीन दिन बाद सरकार जागी
- जबलपुर में नाबालिग बालक का अपहरण कर हत्या कर दी गई।
- प्रदेश में हर दिन घटती बेटीयों और महिलाओं के साथ दुष्कृत्य की घटनाएं, चाहे फिर वह खंडवा हो या फिर राजधानी भोपाल
8.मुरैना में दलित की पिटाई पेपर भरे पड़े है।
- मुरैना के दिमनी में ही कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के साथ पुलिस के गुंडो ने पीटाई की। इन पुलिस वालों के पास अवैध हथियार भी मिले।
10.कोरोना महामारी से जनता को बचाने में नाकामयाब रहे, अब भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।
- हाथरस और बलिया जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है भाजपा ने नेता और कार्यकर्ता ही बलात्कारी और अपराधी क्यों निकल रहे है।
कुल मिलाकर भाजपा जिस चाल चरित्र और चेहरे की बात करती है वह जनता के सामने उजागर हो चुका है। आज बस इनको कमलनाथ जी ही दिख रहे है। जिसे भाजपा नेता और खुद शिवराज जी के सामने सिर्फ और सिर्फ एक मुद्दा है कमलनाथ जी, वह क्या पीते है, क्या खाते है, क्या पहनते है,क्या बोलते है। भैया आप ये बताओं कि आपने अपनी पिछली 15 साल की सरकार में क्या किया, प्रदेश को पहले स्वर्णीय बनाया और फिर समृद्ध मध्य प्रदेश करने की बात कहते है क्या गणित है इसके पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी समझ नहीं आया पहले स्वर्णिम तो अब समृद्ध मध्य प्रदेश बनाने की बात।
आपके पास कोई मुद्दा नहीं है इस लिए आप सिर्फ प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम करते रहे हो और फिर कर रहे हो। कभी गरीब होने का नाटक करते हो जिसमें आपकी पार्टी भी आपका साथ नहीं देती। कैसे गरीब हो शिवराज जी आप करोड़ों की संपत्ति वाला पहला गरीब देखा है। विकास और काम की बात छोड़कर नारियल के बखान में लग गए सबको मालूम है शिवराज जी हमारी संस्कृति और परंपराए लेकिन यह चुनाव संस्कृति और परंपराएं बताने का नहीं है यह चुनाव गैर संवैधानिक तरीके से जनता के मत के साथ गद्दारी करने वाले उन बिकाऊ लोगों को सबक सिखाने का है जिनके साथ मिलकर आपने सत्ता को चिमटे से भी न छूने की कसम खाने की कहकर खुद ही थूककर चाट गए।
*महिला सम्मान की आप और आपके नेता बात करते है जो आपके मुंह से शोभा नहीं देती, महिला सम्मान को तो आपके नेताओं ने आहत किया है जो वह कांग्रेस से चुनाव लड़ रही महिलाओं को रिजेक्टेड माल कहते है। आपकी पार्टी के के एक मंत्री एक महिला को दारु वाली बाई बोलते है। क्या ऐसे ही आप महिला सम्मान की बात करते है। अरे महिला सम्मान की बात करते वाले आपके नेता और खुद आप पिछले 15 सालों और पिछले 6 माह में प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे आत्याचारों की तरफ आपका ध्यान नहीं जाता क्या। कि बस भावनात्मक रूप से मेरी बहिनें मेरी भांजिया करते फिरते है और दूसरी तरफ माफिया और गुंडों को संरक्षण देते है। ये कांग्रेस पार्टी नहीं एनसीआरबी के आंकड़े कहते है जिसमें मध्य प्रदेश को शांति के टापू की जगह बलात्कारियों और माफिया का प्रदेश दर्शाया गया है।
कांग्रेस का आमर्यादित और महिला विरोधी बताने वाली भाजपा और उनके नेताओं से कहना चाहूँगा कि कांग्रेस का इतिहास महिलाओं को लेकर उज्जवल रहा है हमारी ही पार्टी थी जिसने विश्व की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी देश को दी जिसके सामने सब सिर झुकाए खड़े रहते थे। हमारी पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी भी महिला ही है जो देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रही है। हमारी महासचिव महिला ही है जो लोगों का दुःख दर्द समझती है और उसे बांटने के साथ उस पर कार्यवाही के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती है। आप महिला सम्मान की बात करते है। आपको शर्म आनी चाहिए कि असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर अपनी महिला विरोधी मानसिकता पर उतर आए है।
शिवराज जी आपके गाल चलाने से और जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने से कुछ नहीं होने वाला नहीं है। क्योंकि इस बार चुनाव में मुद्दा विकास vs विनाश का है, ईमानदार vs भ्रष्ट्राचार का है, लोकतंत्र vs लोकतंत्र की हत्या करने वालों का, संवेदनशील vs असंवेदनशील के बीच का है।
भैया इनसे पूछो कि जिन गद्दरों के बल पर आपने सरकार बनाई वह कितने में बिके, जनता से बिना पूछे गुलामी के लिए सरकार क्यो गिराई, लोकतंत्र और जनतंत्र का अपमान क्यो किया तो ये बौखला जाते है। जिस दिन से कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया तब से ये इनके पास कुछ कहने को है नहीं बात कपट की करते है और प्रदेश में शव राज फैला रखा है। स्तरहीन बातें कर रहे है, वास्तविक मुद्दों से ध्यान बाटने की कोशिश कर रहे है।
माफ करों शिवराज गद्दरों का नेता महाराज