कोरोना महामारी के कारण देश की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा सुदर्शन गुप्ता ने की रद्द

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि विगत 10 वर्षों से बड़े गणपति मंदिर से बिजासन माता मंदिर तक निकलने वाली परंपरागत “”विशाल चुनरी यात्रा”” कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी। क्षेत्र की जनता व श्रद्धालुओं की आस्थाओं व परंपरा को कायम रखते हुए चुनिंदा भक्त सांकेतिक रूप से चुनरी बिजासन माता को समर्पित करेंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि रविवार 18 अक्टूबर को क्षेत्र की जनता की श्रद्धा व परंपरा का निर्वहन करते हुए चुनिंदा कार्यकर्ता व भक्तगण मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिना भीड़ लगाएं , परंपरा का पालन करते हुए बिजासन मंदिर में पहुंचकर श्रद्धालु माता जी के चरणो में चुनरी अर्पित करेंगे।

इस वर्ष भी लेंगे संकल्प
सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर चुनिंदा भक्त व कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष लिए जाने वाले संकल्प की परंपरा अनुसार इस वर्ष ‘कोरोना को हराना है- देश बचाना है’ और ‘जब तक दवाई नहीं -तब तक ढिलाई नहीं’ का संकल्प लेंगे। विशाल चुनरी यात्रा पिछले 10 वर्षों से लगातार समसामयिक समाज सुधार हेतु संकल्प को लेकर निकाली जाती है ,जिसमें लाखों श्रद्धालु संकल्प भी लेते हैं।

सबसे पहले कश्मीर बचाओ देश – बचाओ के संकल्प , कश्मीर से धारा 370 हटा समाप्त किए जाने, भ्रष्टाचार मिटाओ – देश बचाओ, विदेशी मै जमा काला धन वापस लाने , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण बचाओ- देश बचाओ , स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ को सफल बनाने का संकल्प विशाल चुनरी यात्रा में भक्तों को दिलाया जा चुका है इस विशाल चुनरी यात्रा में पूर्व में भाजपा राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतागण भाग ले चुके हैं।

जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह , केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह जी तोमर, केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोद, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा जी महाजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अनंत कुमार जी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान व श्री प्रभात झा सहित अनेक सांसद व राज्यसभा सदस्य भाग ले चुके हैं l

देश की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा मैं हजारों लाखों श्रद्धालुगण नवरात्रि के पावन पर्व पर मां बिजासन को विशाल चुनरी समर्पित करके देश की खुशहाली वह प्रगति के लिए कामना करते l कोरोना महामारी के कारण शासन व प्रशासन की गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा l