23 और 24 अप्रैल को इंदौर में होंगे टीवी सीरियल “ऋषभावतारम्” के फाइनल ऑडिशन

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore): ऋषभनाथ जैन धर्म के पहले तीर्थंकर और इक्ष्वाकु वंश के संस्थापक थे। उन्हें हिंदू धर्म में विष्णु का एक अवतार भी माना जाता है l वह जैन ब्रह्मांड विज्ञान के वर्तमान आधे-चक्र में चौबीस शिक्षकों में से पहले थेl ऋषभनाथ को आदिनाथ, आदिश्वर, युगदेव और नभेय सहित कई नामों से जाना जाता है। उन्ही के जीवन चरित्र पर आधारित टीवी सीरियल “ऋषभावतारम्” वर्द्धमान पिक्चर्स ,प्रेमनंदिनी फ़िल्म्स मुम्बई ,व रँगशाला प्रॉडक्शन इंदौर/ मुम्बई द्वारा बनाया जा रहा हैl इसमें अभिनय करने के लिए प्रारंभिक तौर पर चयनित कलाकारों के फाइनल ऑडिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैl

Read More : किराए के घर में रहेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी! इतना है अपार्टमेंट का RENT

इसके द्वितीय चरण में दिनाँक 23 और 24 अप्रैल 2022 शनिवार-रविवार को द इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (एनआईईएम इंदौर) इन्दौर में रखा गया है l इस बारे बताते हुए रंगशाला प्रॉडक्शन इंदौर,मुंबई की साधना मादावत जैन ने कहा कि- यह टीवी सीरियल जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर के बारे में है l प्रारंभिक तौर पर चयनित कलाकारों के फाइनल ऑडिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैl इसका दुसरे चरण जो दिनाँक 23 और 24 अप्रैल 2022 शनिवार-रविवार को द इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (एनआईईएम) 11/5, कमल किरण अपार्टमेंट, तीसरी मंजिल, 56 दुकानों के पास, न्यू पलासिया इन्दौर में रखा गया है l

Read More : MP News : मध्यप्रदेश में योजनाओं का आधा पैसा भ्रष्टाचार में जा रहा है – कमलनाथ

जिसमे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, काश्मीर, उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, शेष महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश आदि प्रदेशों के चयनित कलाकारों को फाइनल ऑडिशन के लिए बुलाया जा रहा है, इस ऑडिशन में मुंबई , सूरत एवं पुणे से शेष बचे हुए प्रतिभागी भी फाइनल ऑडिशन के लिए आमन्त्रित हैं l साथ ही अरुणाचल, आसाम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा के चयनित कलाकारों के फाइनल ऑडिशन की सूचना उनको शीघ्र ही दी जाएगी l ऑडिशन समय प्रबन्धन :-दिनाँक 23 अप्रैल महिलाएं 10 बजे से 3 बजे तक व युवतियां 3 बजे से 6 बजे तक उपस्थित हों । दिनाँक 24 अप्रैल पुरुष बच्चे 10 बजे से 3 बजे तक पुरुष 3 बजे से 6 बजे तक उपस्थित हों.

Source : PR