‘चेतुआ’ पर सियासत तेज़, शिवराज-नरोत्तम पर बरसें सलूजा, कहा- कमलनाथ की बोई फसल काट रहें

Akanksha
Published on:

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतुआ बताने वाले बयान को, उनकी घटिया सोच के अनुरूप बताते हुए कहा कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुकाबले कमलनाथ का कद बहुत बड़ा है। अपने छोटे कद से कमलनाथ के बारे में टिप्पणी करने वाले नरोत्तम मिश्रा यह जान लें कि जिस चेतुआ शब्द का वह ज़िक्र कर रहे हैं और कह रहे है कि फसल कटाई के समय ही वो आता है और गायब हो जाता है तो वो चेतुआ तो शिवराज व ख़ुद नरोत्तम मिश्रा है, जो कमलनाथ की 15 माह की बोई फसल को काटने का काम कर रहे है।

नरोत्तम मिश्रा कह रहे है कि कमलनाथ चुनाव के समय ही नजर आते हैं तो वह यह जान ले कि कमलनाथ पिछले 40 वर्ष से सांसद हैं, लगातार सर्वाधिक बार सांसद चुनने का रिकॉर्ड उनके नाम है। यदि वे ऐसे जनप्रतिनिधि होते जो सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं तो शायद जनता 40 वर्ष तक उनको चुनाव नहीं जिताती, ऐसे जनप्रतिनिधि को तो जनता कभी का घर भेज देती। जिस तरह शिवराज जी व भाजपा को जनता ने घर भेज दिया।
एक 40 वर्ष तक सांसद रहने वाले व्यक्ति को चेतुआ बताना निश्चित तौर पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मानसिक दिवालियापन का सबूत है।