इंदौर में होगा करोड़ो की कारों का रोड शो, Super Corridor पर दौड़ेगी लग्जरी गाड़िया

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore): पहली बार हो रहे ऑटो शो में 28, 29,30 अप्रैल को सुपर कॉरिडोर(Super Corridor) पर पांच लाख से लेकर पांच करोड़ तक की लग्जरी गाड़ी इंदौर के लोग देख सकेंगे। जहां पर 56 दुकान और सराफा के व्यंजन भी लोग खा सकेंगे।सुपर कॉरिडोर पर चार बड़े डोम बनाए गए हैं। गर्मी को देखते हुए एयर कंडीशन की व्यवस्था की गई है। एक डोम में नगर निगम की गाड़ियों की प्रदर्शनी रहेगी। बाकी तीन डोम में देश भर की 80 से ज्यादा कंपनियों की सामान्य से लेकर लग्जरी कारें और बाइक भी रहेगी। पहली बार लगाए जा रहे ऑटो शो में देशभर की कंपनियां खासी रुचि ले रही है।

Read More : Indore : साफ हवा के लिए तंदूर बना मुसीबत, चौराहो पर लगाए जाएंगे Air Purifier

सुपर कार रैली 24 अप्रैल को

ऑटो शो के पहले 24 अप्रैल को शाम 4 बजे नेहरू स्टेडियम से सुपर कॉरिडोर तक 50 से ज्यादा सुपर कार और बाइक की रैली निकलेगी। जिसमें देश भर की बड़ी कंपनियां शामिल हो रही है। ऑटो शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई उद्योगपति आएंगे।

Read More : पान मसाले का विज्ञापन Akshay Kumar को पड़ा भारी😳, करना पड़ा अब ये काम😱🤯