Indore : साफ हवा के लिए तंदूर बना मुसीबत, चौराहो पर लगाए जाएंगे Air Purifier

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore): इंदौर की आबोहवा साफ करने के लिए नगर निगम जुटा है, लेकिन तंदूर का विकल्प नहीं मिल पा रहा, इस कारण परेशानी आ रही है। बाकी काम तेजी से चल रहे हैं। इंदौर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन बनाना चाहता है। जिसके लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स पर काम चल रहा है। पहले जो सवा सौ से लेकर डेढ़ सौ तक इंडेक्स रहता था। वह अब 70 और 80 पर आ गया है। जिसे 50 पॉइंट तक लाना है। इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।

Read More : पान मसाले का विज्ञापन Akshay Kumar को पड़ा भारी😳, करना पड़ा अब ये काम😱🤯

निर्माणाधीन मकान के बाहर जाली लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर निगाह रखी जा रही है। लोडिंग ऑटो रिक्शा और वेन पर कार्रवाई हो रही है। एयर क्वालिटी के लिए एयर प्यूरीफायर की रेडिसन चौराहा और अन्य चौराहों पर व्यवस्था की जा रही है। कारखानों में 80 फ़ीसदी सुधार हो गया है। अगले हफ्ते से नगर निगम शुद्ध हवा बिगाड़ने वालों के खिलाफ हर जोन स्तर पर कार्रवाई करने वाला है। पहले जो कार्रवाई हो रही थी, उसमें समझाइश भी दी जा रही थी अब गड़बड़ करने वालों के दस हजार से लेकर पांच लाख तक के चालान बनेंगे।