अगले 48 घंटे तक 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 5 जुलाई तक 3 संभागों में आंधी-तूफान सहित बिजली गिरने की संभावना

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 1, 2025
UP Weather Update

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती सिस्टम के कारण पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक प्रदेश के कहीं हिस्से में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

जबलपुर, शहडोल, भोपाल. इंदौर, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। 25 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को गुना, अशोकनगर, बालाघाट, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नर्मदा पुरम और शिवपुरी में अति भारी बारिश का ऑरेंज रेड जारी किया गया है।

अति भारी बारिश का ऑरेंज रेड जारी

राजगढ़, सीहोर, विदिषा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, सतना पन्ना, सीधी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम प्रणाली

मौसम प्रणाली की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका गंगानगर, दिल्ली, फतेहपुर, सीधी, जमशेदपुर होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

इसके साथ ही 2 जुलाई को कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट सहित अन्य जिले में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में फसल को नुकसान का खतरा 

मौसम विभाग द्वारा निश्चल इलाकों में जल भराव की आशंका जताई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में फसल को नुकसान का खतरा हो सकता है। यात्रियों और वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बिजली गिरने की घटना से बचाव के लिए खुले में न जाने के निर्देश दिए गए हैं।