अगले 24 घंटों में इन 12 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 24, 2025

प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर जिलों में अति भारी वर्षा होने का अनुमान है। यहां पर 8 इंच से अधिक पानी गिर सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। वहीं ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।


लगातार एक्टिव है मॉनसून सिस्टम

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है। इसकी वजह से पूरे प्रदेश में तेज वर्षा का दौर बना हुआ है। रविवार को ग्वालियर-श्योपुर समेत 16 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इससे पहले शनिवार को 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यही सिलसिला जारी रहेगा और कई क्षेत्रों में तेज बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं।

बारिश का आंकड़ा पहुंचा सीजन के टारगेट के करीब

प्रदेश में इस बार मॉनसून ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक औसतन 34.2 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। सामान्य बारिश का कोटा पूरा करने के लिए सिर्फ 2.8 इंच पानी और चाहिए। यानी जैसे ही यह आंकड़ा पार होगा, इस सीजन की वर्षा पूरी मानी जाएगी। कई जिलों में औसत से कहीं ज्यादा पानी गिर चुका है। उदाहरण के तौर पर गुना जिले में अब तक 52 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं, मंडला और अशोकनगर जिलों में भी 50 इंच से ज्यादा वर्षा हो चुकी है।

क्यों हो रही है इतनी जोरदार बारिश?

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके साथ ही उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इन दोनों सिस्टम के कारण लगातार नमी मिल रही है और कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा और कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी रहेगा।