खजूरी बाजार स्थित खतरनाक और जर्जर मकानों को किया जमीदोंज, देखे वीडियो

Piru lal kumbhkaar
Published on:

आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा गैर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जनहित में खतरनाक और जर्जर मकान(dilapidated houses) हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को दिए गए थे।

भवन अधिकारी विवेक जैन ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर आज निगम द्वारा खतरनाक और जर्जर मकानों पर खजूरी बाजार में रिमूवल का कार्रवाई करते हुए नाथद्वारा मंदिर ट्रस्ट का 600 खजूरी बाजार एमजी रोड का मकान, रवि कोठारी का 599 एमजी रोड खजूरी बाजार का मकान तथा मंजू चंद्रकांता शाह और आनंदीलाल दवे का 427 खजूरी बाजार एमजी रोड का खतरनाक एवं जर्जर मकान जोकि बहुत पुराने मट्टी लकड़ी के बने हुए थे।

must read: Indore News: 21 मार्च को CM चौहान करेंगे सरवटे बस स्टैंड का लोकार्पण, आयुक्त ने किया निरीक्षण

तथा जर्जर हालत में थे, रिमूवल करने की कार्रवाई आज सुबह की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री विवेश जैन, भवन निरीक्षक श्री तन्मय सिंह, श्री प्रभात तिवारी , प्रभारी अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री डीआर लोधी अधिकारी रिमूवल अधिकारी श्री अश्विनी जनवदे, श्री बबलू कल्याणे एवं अन्य उपस्थित थे।