इंदौर, 10 मार्च 2022 : हाल ही में भारत और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) के बीच हुए ‘फ्री ट्रेड अग्रीमेंट’ के तहत भारत से यूएई में निर्यात की जा रही अधिकतर वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने या ख़त्म करने को लेकर सहमती बनी है। इसी तारतम्य में, प्रदेश से यूएई में निर्यात को बढ़ावा देने और उद्योगों के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट की जानकारी पहुँचाने और इसकी बारीकियों पर चर्चा करने के लिए आगामी सोमवार, 14 मार्च 2022 को मैरियट होटल में शाम 6 बजे शहर में एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य होगा – “शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री (SAIF) जोन में व्यापार के अवसर”।
ALSO READ: Indore: महाराजा चाप- शुद्ध शाकाहारी मल्टीक्यूसिन रेस्टोरेंट ने लॉन्च किया अपना आउटलेट
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से एसोसिएटेड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ़ इंडिया (एसोचैम) के तत्वाधान और इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से, मध्यप्रदेश टेक्सटाइल मिल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश, फेडरेशन ऑफ़ मध्यप्रदेश चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और मालवा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।
ALSO READ: भगोरिया पर्व पर चढ़ा आधुनिकता का रंग, Selfie से हुआ प्यार का इजहार, देखें Viral Photos
एसोचैम मध्यप्रदेश स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री अखिलेश राठी ने बताया कि, “मध्यप्रदेश में कपडा, जूता, खेल की सामग्री, लेदर, इंजीनियरिंग उत्पाद और फार्मा उत्पादों के क्षेत्र में बहुत काम किया जाता है और निर्यात भी। ऐसे में फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का पूरा फायदा उठाने और अपने व्यापार का विस्तार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हम क्षेत्र से सभी बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों को आमंत्रित किया जाएगा, जो दुबई में या यूएई में अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं। हमारी संस्था की तरफ से दुबई में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यापारियों का सहयोग किया जाएगा और उनके प्रश्नों और समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।”
कार्यक्रम में यूएई में व्यापार और निवेश के अवसरों पर बात की जाएगी साथ ही, यूएई में टैक्स फ्री जोन के फायदों से भी लोगों को रूबरू करवाया जाएगा। इसके अलावा यूएई में मौजूद एफडीआई नियम की जानकारी भी मौजूद कारोबारियों को दी जाएगी और यूएई में अपना ऑफिस लगाने को लेकर सभी जानकारी उपलब्ध की जाएगी।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए सुमिता चक्रवर्ती से 99675 37733 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है l या इ-मेल
[email protected] पर भी लिख सकते है l
शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन के बारे में – शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन की स्थापना 1995 में हुई थी, और ये यूएई का सबसे पुराना फ्री ट्रेड जोन है, सबसे बेहतरीन सुविधाओं के साथ जिसमें ऑफिस, वेयरहाउस और किसी भी उद्योग के लिए ज़मीन उपलब्ध करवाई जाती है। शारजाह अंतर्राष्ट्रीय विमानतल के बेहद करीब होने से यह जोन ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग, और लोजिस्टिक्स के ददृष्टिकोण से बेहद उपयुक्त स्थल है। इस जोन में अपना व्यवसाय स्थापित करने वाले व्यापारियों के लिए बहुत सारी सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाएं भी है। दुबई में अपना उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों के लिए यह ट्रेड जोन एक केंद्र बिंदु है।
एक ऑफिस की जगह से लेकर पूरे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तक, शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन में हर प्रकार की ज़रूरत पूरा करने के लिए संसाधन उपलब्ध है। पूरे शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन में फिलहाल पूरे विश्व से 7000 कंपनियां मौजूद हैं, जिनमें से 2000 भारतीय कंपनियां हैं।