भगोरिया पर्व पर चढ़ा आधुनिकता का रंग, Selfie से हुआ प्यार का इजहार, देखें Viral Photos

Share on:

अलीराजपुर। आदिवासी जनजातियों का सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा त्यौहार भगोरिया पर्व(Bhagoria festival) एक बार फिर धुमधाम से शुरू हो गया हैं। हालांकि पिछले दो सालों से कोविड संक्रमण के चलते आदिवासी अंचलों में होली के पूर्व मनाया जाने वाला यह भगोरिया पर्व स्थगित किया जाता रहा हैं। लेकिन अब कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर इस त्यौहार को मनाने की इजाजत दे दी हैं।

भगोरिया पर्व आदिवासी अंचलों में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा हैं। खबर के मुताबिक़ जहां एक ओर आदिवासी युवक अपने लिए युवती पसंद करने आये तो वही बच्चो ने झूलों ओर मेले का आनंद भी लिया।

अलीराजपुर जिले के वालपुर में ये भगोरिया पर्व मनाया गया जिसमें युवाओं में एक अलग ही अंदाज नजर आया। एक ओर युवकों के हाथों में स्मार्ट फोन देखने को मिले तो वही युवतियां भी चेहरे पर मुस्कान लेकर भगोरिया का आनंद उठाती दिखी।

अलीराजपुर में आयोजित इस भगोरिया पर्व में हर कोई उत्साह से भरा हुआ था। एक ओर युवकों ने ताड़ी का लुत्फ उठाया वही युवतियों ने भी अपने लिए मेले में खरीददारी की। जगह-जगह पारम्परिक गीतों के बीच सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। हालांकि प्रशासन ने भी जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना का सामना न करना पड़े।

must read: 18 साल से छोटी लड़की की शादी रोकी तो मां रोने लगी, फिर हुआ ये बड़ा खुलासा

कहा जा सकता हैं कि इस वर्ष भगोरिया पर्व पर आधुनिकता का रंग कुछ अलग ही देखने को मिला हैं। सोशल मीडिया के इस दौर के ये आदिवासी युवक सेल्फी के बहाने युवतियों की फ़ोटो ले रहे थे तो वही युवतियां भी अपना चेहरा छुपाती देखी गई। कुल मिलाकर सोशल मीडिया का असर भी अब इन आदिवासी अंचलों में देखने को मिल रहा है। अपनी पुरानी परम्पराओ के विपरीत अब आदिवासी युवक सेल्फी लेकर अपने प्यार का इजहार इस भगोरिया में करते नजर आए।