इंदौर। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में प्रदेश की गौशाला में हो रहे हैं, गौ माता की हत्या(cow slaughter) उन पर हो रहे अत्याचार और गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कांग्रेस की नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से गांधी प्रतिमा रीगल चौराहे तक विशाल पदयात्रा जिसमें भारी तादाद में कांग्रेसजन एवं गोसेवक एवं महिलाएं उपस्थित हुई।।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव ने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश की गौशालाओं में सैकड़ों की तादाद में गौमाता भूखे प्यासे मर रही है। उनका ना तो सही रखरखाव हो रहा है। और ना ही उनके खाने पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन दिया जा रहा है। गौ माता के नाम पर सत्ता में आए भाजपा की शिवराज सरकार के राज में गौमाताओं पर भारी अत्याचार हो रहा है। लेकिन सरकार कुंभकरणीय नींद से सोई हुई है। इतनी बड़ी तादाद में गौ माता की हत्या हो रही है। लेकिन शिवराज सिंह के माथे पर जू तक नहीं रेंग रही है।
must read: Cyber Crime : शातिर बदमाश ने ATM मशीन से पैसे निकालने की कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात
यादव ने कहा कि शिवराज सरकार ने अपने बजट में एक गौ माता पर मात्र 2 प्रतिदिन के हिसाब से दिए हैं। जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। शिवराज सरकार से मांग है। प्रत्येक गौ माता के ऊपर 25 का बजट पास किया जावे, जिससे कि उनका सही ढंग से रखरखाव हो सके यादव ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार में 1,000 से अधिक गौशालाओं का निर्माण हुआ और हजारों गौ सेवकों को रोजगार दिया गया और गौ माता के रखरखाव के लिए भारी मात्रा में बजट दिया गया।लेकिन शिवराज सरकार के आने के बाद यह सब ठंडे बस्ते में चले गया। जिसके कारण गौ माता मर रही है।

पदयात्रा में गौ माता का बछड़ा अपने कुनबे को बचाने के लिए शिवराज सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए पैदल चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री जीतू पटवारी, विधायक श्री विशाल पटेल, श्री संजय शुक्ला, पूर्व विधायक श्री अंतर सिंह दरबार, संगठन प्रभारी श्री चंद्रप्रभाष शेखर, चंद्रशेखर पटेल जी,दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल, राजेश चौकसे,चिंटू चौकसे, रीता डोंगरे, पिंटू जोशी, राकेश यादव,सोहराब पटेल, राजेंद्र मालवीय, एहसान पटेल, घनश्याम भंडारी,जितेंद्र सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।
सभी नेताओं ने अपने उद्धबोधन में कहा कि जिस तरह से शिवराज सरकार में गौ माता पर अत्याचार हो रहा है दुर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ जी की सरकार में 1,000 से अधिक गौशालाओं का निर्माण किया गया जिसमें गौ माताओं को सुरक्षित रखने के लिए बजट पास किया गया










