Cyber Crime : ATM से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा शातिर बदमाश CCTV में कैद

Suruchi
Published on:

Cyber Crime : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणाचारी मिश्र (Harinarayanachari Mishra) एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) द्वारा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी करने बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त, जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन -4 प्रशांत चौबे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल द्वारा दिए गए।

दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भँवरकुआं थाना क्षैत्र में नकबजनी, वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतु थाना प्रभारी शशिकान्त चौरासिया द्वारा सघन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक 10.03.2022 की दरम्यानी रात्री में थाना क्षैत्रांतर्गत एक बदमाश के व्दारा एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया, बदमाश व्दारा एटीएम मशीन को खोलने की कौशिश करते नुकसान करने वाले बदमाश के विरुद्ध पुलिस थाना भँवरकुआं पर अपराध क्रमांक 286/2022 धारा 457, 380, 511, 427 भा.द.वि. का कायम किया गया।

Read More : यूक्रेन में रूस के हवाई हमले का अलर्ट, कीव सहित कई शहरों में वॉर सायरन बजे

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीमो के व्दारा घटना स्थल व घटना पर आने तथा जाने के समस्त मार्गो पर सघन तलाशी की गई और वहां पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज चैक किए, जिसके आधार पर बदमाश के हुलिये का संदिग्ध मिला। जिसे पुलिस टीम व्दारा तत्परता से बदमाश को पकड़ा, जिसने पूछताछ पर नाम हरजिन्दर सिंह पिता गुरदर्शन सिंह निवासी स्वप्निल पैलेस कृष्णा एवैन्यू लिम्बोदी इन्दौर बताया।

Read More : 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों झटका, 40 साल के निचले स्तर पर आई EPFO की ब्याज दर

पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टो के अंदर पकड़कर, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मशीन खोलने के औजार भी बरामद किये गये है । उक्त आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं शशिकान्त चौरासिया व टीम के सउनि. जगदीश सोलंकी, सउनि. ओमप्रकाश सोलंकी, आर. 3394 अभिनव, आर. 262 संजय, आर. 1707 कमल, आर. आर. 3418 कमलेश, आर. 1630 कपिल, आर. 237 श्याम की सराहनीय भूमिका रही ।