होली (Holi) का त्योहार अब नजदीक है। निश्चित ही होली खेलने के लिए हम सभी उत्साहित रहते है लेकिन जब चेहरे पर रंग चढ़ता है, तो उसे उतारने में न केवल मशक्कत करना होती है। वहीं स्किन (Skin) पर भी रंगों का विपरित असर होने की संभावना से इनकार नहीं कियाजा सकता है। लेकिन आज हम ऐसी टिप्स देना चाहते है यदि उन पर होली के दिन अमल कर लिया तो न केवल अपका लुक स्टाइलिश (stylish) नजर आएगा वहीं स्किन की भी समस्या नहीं होगी।
सफेद रंग के कपड़े, ऐसा लगेगा मानों
विशेषकर युवतियों ही नहीं बल्कि युवकों के लिए भी यह टिप्स उपयोगी रहेगी। यदि आपको होली खेलने का शौक अधिक है या फिर रंग गुलाल में अपने दोस्तों से पूरी तरह से रंगना चाहते है तो फिर आप सफेद रंग के कपड़े white dress पहने। व्हाइट कलर के कपड़े से आपका लुक अलग ही दिखाई देगा। सफेद रंग के कपड़े पर रंग गुलाल पड़ते ही ऐसा नजर आएगा जैसे कपड़े पर कोई सुंदर पेटिंग कर दी गई हो।
Must Read : Apple Event 2022: Apple ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता iPhone, पेश हुए खास प्रोडक्ट्स
पोनी स्टाइल में बांधे बालों को
युवतियों के लिए यह सलाह दी जा रही है कि होली खेलने या मिलने जाते वक्त अपने बालों hair को पोनी स्टाइल pony style में बांधे। आपकी यह स्टाइल देखते ही रह जाएंगे आपके दोस्त..! ओर हां कोशिश यह करें कि बालों में रंग गुलाल ज्यादा न लग सके क्योंकि बाद में बालों से रंग या गुलाल निकालने में परेशानी भी हो सकती है।
क्रीम या वैसलीन लगाए फिर जाए
होली के दिन अपनी स्किन की सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें। रंगों में सराबोर अवश्य ही हो लेकिन घर से निकलने के पहले कम से कम दस-पंद्रह मिनट पहले ही अपने चेहरे पर वैसलीन या क्रीम (Vaseline or Cream) अवश्य ही लगाए। इससे यह होगा कि क्रीम या वैसलीन लगा होने से चेहरे के अंदरूनी परत तक रंग पहुंचने का संभावना कम रहेगी।