अर्जुन राठौर
समीर शर्मा के बारे में सोचते हुए कई बार ऐसा लगा कि आखिर उन्हें इतने सारे अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा कहां से मिलती है? और उनकी ऊर्जा का स्रोत क्या है ? आखिर कहां से वे इतने इनोवेटिव आइडियाज लाते हैं और कितनी तन्मयता के साथ उन्हें पूरा करने में लगे रहते हैं ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा जी के परिवार के अत्यंत निकट संबंधी समीर शर्मा जी ने कभी भी अपनी राजनीतिक विरासत को लेकर कोई दावा नहीं किया वे हमेशा समर्पित और निष्ठावान कर्मयोगी बने रहे इंदौर वाले ग्रुप के माध्यम से उन्होंने सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों लोगों को मदद पहुंचाई किसी को रक्त की आवश्यकता हो या फिर आर्थिक मदद यदि समीर जी के पास खबर चली गई है तो यह मान के चलिए की उस व्यक्ति तक मदद पहुंच जाएगी ।
Must read : Good News! अब हर महीने Pension में आपको मिलेगा बड़ा फायदा, खाते में जुड़ेंगे इतने रुपए
कोरोना काल में तो समीर शर्मा जी कई परिवारों के लिए देवदूत साबित हुए हैं समीर जी के कार्यों को लेकर बहुत लंबा लेख लिखा जा सकता है वे अक्सर अपने बारे में बातें करना कम पसंद करते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन्हें अपने कामों से फुर्सत ही नहीं मिलती ।
समीर जी ओह इंदौर नामक एक न्यूज़ पोर्टल भी चलाते हैं ये अपनी तरह का एक अलग ही यूनिक न्यूज़ पोर्टल है जहां समाज के नए उभरते युवाओं को अलग ही दिशा मिलती है आधुनिक आईटी टेक्नोलॉजी पर समीर जी की गहरी पकड़ है उन्हें कई बार देश के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण विभागों द्वारा भी इस मामले में आमंत्रित करके उनकी विशेषज्ञ सेवाएं ली जाती है ।
सबसे बड़ी बात यह है कि समीर जी को इतना सब होने के बाद भी कोई घमंड नहीं है वे बड़ी सहजता से मिलते हैं और सामने वाले को कतई इस बात का एहसास नहीं कराते कि उनका कद कितना बड़ा है यही उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी विशेषता है । हमेशा हंसते और मुस्कुराते हुए और नेगेटिव बातों से तो दूर-दूर तक उनका कोई लेना देना नहीं है उनसे मिलकर सकारात्मकता का एक नया एहसास मिलता है समाज सेवा का यह सफर जारी रहे इसके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं । आज उनका जन्मदिन भी है