CUET 2022 फेज 1 में 76% स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा, सबसे ज्यादा यूपी के विद्यार्थी हुए शामिल

diksha
Published on:

CUET 2022: यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट फेज 1 का कल आखिरी दिन था. इस परीक्षा में 76% विद्यार्थियों ने भाग लिया सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स की रही. पूर्वोत्तर में सबसे कम विद्यार्थियों ने CUET की परीक्षा दी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक इस परीक्षा के लिए ढाई लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ढाई लाख उम्मीदवारों में से 1.91 लाख उम्मीदवारों में फेज 1 में हिस्सा लिया. परीक्षा में कुल 75.48 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई. परीक्षा में उत्तर प्रदेश से 49,915 और बिहार के 20,840 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया.

Must Read- एसएससी ने ट्रांसलेटर पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 1 लाख रुपये तक वेतन

राजधानी दिल्ली में 16,885 उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा में शामिल हुए. मध्य प्रदेश में 19,032, राजस्थान में 14,982 और हरियाणा राज्य में 11,236 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. पूर्वोत्तर राज्यों में CUET 2022 की परीक्षा में सबसे कम उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. मेघालय में सबसे कम 11.28 प्रतिशत छात्रों ने ही परीक्षा दी. यहां फर्स्ट फेज में 319 छात्रों में से केवल 36 छात्रों ने परीक्षा दी है.अरुणाचल प्रदेश में 23.64 फीसदी, सिक्किम 41 फीसदी, मिजोरम में 46.7 फीसदी, नागालैंड 53.4 फीसदी, और असम में 63.3 फीसदी छात्र सीयूईटी परीक्षा में भाग लेने पहुंचे.

CUET UG फेज वन परीक्षा में दक्षिण में सबसे कम उपस्थिति कर्नाटक में दर्ज की गई. यहां सिर्फ 50% छात्रों ने ही परीक्षा दी है. आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 70% छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. CUET UG में तीसरे दिन 19 तारीख को सबसे ज्यादा उपस्थिति 79% दर्ज की गई. वहीं सबसे कम उपस्थिति 15 जुलाई को 72.9% रहीं. CUET UG 2022 फेज 1 की परीक्षा शुरू हो चुकी है. फेज 2 की परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होगी जो 20 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए 6.8 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.