एसएससी ने ट्रांसलेटर पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, 1 लाख रुपये तक वेतन

Share on:

SSC JHT, JT and SHT Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 का का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) अक्टूबर 2022 में आयोजित किया जाएगा. एसएससी JHT, JT और SHT भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 04 अगस्त 2022 या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 05 अगस्त 2022 है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 06 जुलाई 2022 को ओपन की की जाएगी.केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (सीएसओएलएस) में जूनियर ट्रांसलेटर, रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर, सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर, अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी),केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर

Also Read – सोने-चांदी के ग्राहकों को बड़ी राहत, आज इतने रुपये हो गया सस्ता

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी विषय के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में दो या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की की उम्र 01 जनवरी 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईएसएम और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन
रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन
सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन
अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी)