बिजली कंपनी मुख्यालय में भी 33केवी अंडर ग्राउंड लाइन कार्य होगा, प्रबंध निदेशक ने किया भंडार शाखा का दौरा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 16, 2024

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार शाम पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय स्थित भंडार शाखा का दौरा किया। वहां उन्होंने प्रस्तावित 33 केवी लाइन के अंडर ग्राउंड कार्य की जानकारी ली। यहां चम्बल स्थित अति उच्चदाब ग्रिड से निकली 33 केवी की लाइनों को अब अंडरग्राउंड किया जाएगा। श्री तोमर ने कहा कि कंपनी के सबसे बड़े भंडार गृह की इंटरनल एप्रोच रोड को पक्की और भारी वाहनों के स्तर बनवाई जाएगी, ताकि ट्रांसफार्मर, पोल, केबल के भारी ट्रक, ट्राले निकलने पर भी रोड खराब न हो। तोमर ने आगामी दो माह बाद प्रारंभ होने वाले रबी सीजन की तैयारी के बारे में भी चर्चा की। प्रबंध निदेशक ने रबी सीजन के लिए ट्रांसफार्मरों की समय पर उपलब्धता, लोकल रिपेयरिंग यूनिट यानि एलआरयू के कार्य इत्यादि विषयों पर निर्देश दिए । इस दौरान निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, अधीक्षण यंत्री भंडार अचल जैन, कार्यपालन यंत्री आशीष सराफ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।