इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की समाधान योजना से मालवा और निमाड़ के लगभग 23 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन उपभोक्ताओं को साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा की छूट दी जाएगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि समाधान योजना के मंगलवार दोपहर निर्देश प्राप्त हो चुके है। इसके तहत करोना काल में आर्थिक परेशानियों के चलते प्रभावित 1 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन के 23 लाख उपभोक्ता इस योजना के दायरे में है। इन पात्र उपभोक्ताओं पर अगस्त 2020 की स्थिति में 848 करोड़ रूपए बकाया था।
ALSO READ: Indore News: आवक बढ़ने से शक्कर नरम
इन उपभोक्ताओं पर अधिभार की राशि 168 करोड़ रूपए थी, जो अब शत प्रतिशत छूट के रूप में माफ की जाएगी। शेष बिल राशि में से छः समान किश्तों में 25 फीसदी एवं एक मुश्त राशि चुकाने पर 40 फीसद की छूट के आदेश है। इस तरह दोनों विकल्पों में से एक के चयन पर लगभग दो सौ करोड़ की मूल राशि पर छूट का अनुमान है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि अधिभार एवं मूल राशि दोनों पर कुल साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा की राशि छूट के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना में इंदौर जिले के तीन लाख उज्जैन, धार, देवास, खऱगोन जैसे बड़े जिलों के लगभग दो लाख और अन्य जिलों के डेढ़ से पौने दो लाख 1 किलोवाट वाले घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। श्री तोमर ने बताया कि मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को इस संबंध में तत्काल अमल के लिए निर्देशित किया गया है। मप्र शासन की इस समाधान योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।