800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा तय कर महाकाल मंदिर पहुंची 21 वर्षीय छात्रा, दिया ये संदेश

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। जब मन में किसी काम को करने का दृढ़ संकल्प कर ले तो फिर उसमें कभी असफल नहीं हो सकते हैं। ऐसे में अब ग्रेटर नोएडा की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा 800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची हैं। छात्रा ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन अर्चना कर आशीर्वाद लिया है।

3 जून ग्रेटर नोएडा से शुरु की यात्रा
बता दें कि इस समय प्रदूषण काफी गहरी समस्या बनी हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे लगातार पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा हैं, लेकिन ऐसे में ग्रेटर नोएडा की 21 वर्षीय काव्यांशी पर्यावरण बचाने व प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकली है। काव्यांशी ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर अपनी यात्रा की शुरूआत की और अब वहां उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची हैं।

Also Read – बिहार में पुल के पिलर के बीच फंसा 11 साल का मासूम, 24 घंटे से रेस्क्यू जारी, NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू

800 किमी का सफ़र किया पूरा
21 वर्षीय काव्यांशी ग्रेटर नोएडा से उज्जैन महाकाल मंदिर 800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पहुंची है। काव्यांशी ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का जल एवं दूध से अभिषेक किया इसके बाद नंदीहाल में बैठकर शिव आराधना की है। काव्यांशि तेवतिया की मानें तो उन्होंने अपनी इस साइकिल यात्रा के दौरान हाईवे पर करीब 51 पौधे लगाए हैं। 6 दिन में काव्यांशी उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंच पाई है। काव्यांशी की यात्रा का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करने और वाहनों से फैसलने वाले प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया है।