बिहार में पुल के पिलर के बीच फंसा 11 साल का मासूम, 24 घंटे से रेस्क्यू जारी, NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू

ashish_ghamasan
Published on:

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में एक 11 साल का बच्चा पुल के पिलर के बीच में फंस गया है। जिसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 11 साल का बच्चा रोहतास में सोन नदी पर बने पुल के दो पिलर के बीच फंसा है। जिसे निकालने के लिए 24 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अब तक मासूम को निकाला नहीं जा सका है। कल से ही 11 साल का बच्चा पुल में फंसा हुआ है। पुल से जुड़े एक्सपर्ट टीम का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बच्चे का नाम रंजन कुमार बताया जा रहा है। रंजन मानसिक रूप से कमजोर है। वह पिछले 2 दिनों से घर से लापता था। जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाशी करने लगे। इस दौरान एक महिला ने पल पर उसके चिल्लाने की आवाज सुनी और सभी को सोचा दी। जानकारी मिलने के बाद से ही एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटी हैं।

Also Read – Sehore Borewell Rescue : सीहोर पहुंची इमरजेंसी रेस्क्यू रोबोट की टीम, मासूम सृष्टि को बचाने की मुहिम तीसरे दिन भी जारी

मिली जनकारी के मुताबिक, बच्चे को बांस के जरिये खाना दिया गया है। पाइप के सहारे ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। पुल के स्लैब को तोड़ा जा रहा है। मौके पर परिजन समेत भारी संख्या में लोग मौजूद है। यह मामला नासरीगंज दाऊदनगर में स्थित सोन पुल का है। राहत की बात यह है कि, मासूम ठीक है और रिस्पॉंस कर रहा है। कामयाबी नहीं मिलने पर SDRF की टीम को बुलाया गया। NDRF की टीम को भी सूचना दी गई है।