Sehore Borewell Rescue : सीहोर पहुंची इमरजेंसी रेस्क्यू रोबोट की टीम, मासूम सृष्टि को बचाने की मुहिम तीसरे दिन भी जारी

Share on:

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। मंगलवार दोपहर खेलते समय ढाई साल की मासूम 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे निकलने का काम किया जा रहा है। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। मासूम बच्ची की पहचान सृष्टि कुशवाहा के रूप में की गई है।

मासूम बच्ची खुदाई के दौरान चट्टानों में कंपन के कारण पहले 25 फिर 50 और अब 100 फीट नीचे गहराई में जाकर फंस गई है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए सेना सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। बच्ची को बचाने के लिए लगातार तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी है। बच्ची को बचाने के लिए गुरुवार सुबह रोबोटिक एक्सपर्ट की टीम भी रेस्क्यू अभियान से जुड़ गई है। बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

Also Read – मध्यप्रदेश के सीधी में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, 7 लोगों की मौत

खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही हार्ड हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सेना के अधिकारियों से बात की तो सेना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी थी। जिला पुलिस और एनडीआरफ की टीम लगातार लगभग 48 घंटों से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी है। आज दिल्ली से रोबोटिक टीम को बुलाया गया है। रोबोटिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इमरजेंसी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट की टीम भी सीहोर पहुंच गई है। अब रोबोट के जरिये सृष्टि को निकालने की कोशिश की जाएगी।