Video: सोया चाप खाने के हैं शौकीन? आपके लिए ही है ये वीडियो, पूरा प्रोसेस देख पकड़ लेंगे अपना माथा

सोया चाप ऐसी डिश जो काफी फेमस है। ऐसे लोग जो वीगन हैं या फिर वेजीटेरियंस उनके लिए तो बेहद खास है। लेकिन क्या आपने कभी इसे फैक्ट्री में बनते हुए देखा है। हाल में ही सोया चाप मेकिंग फैक्ट्री का वीडियो वायरल हुआ है। इसकी पूरी प्रक्रिया देखने के बाद तो शायद आप इसे खाना ही छोड़ दें। खासकर जो लोग अपनी हेल्थ को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं वो इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएंगे।

सोशल मीडिया एक्स पर मोनिका जासुजा नाम की एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जो काफी टेंशन देने वाला है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे पहले मिक्सर मशीन में सोया को पीस लिया जाता है। इससे सोया को निकाल लिया जाता है और इसे बार-बार पानी डालकर साफ किया जाता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इसके बाद जमीन पर प्लास्टिक की शीट बिछाई जाती है जिसपर इसे पलट दिया जाता है। इस पूरे वीडियो में हाइजीन का बिलकुल ध्यान नही रखा जाता है। आप देखेंगे कि वर्कर चप्पल पहनकर ही शीट पर खड़े हैं और अपने काम में लगे हुए हैं।इससे कई बीमारियां या इंफेक्शन भी हो सकते हैं।