सोशल मीडिया पर आये दिन बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस का वीडियो वायरल होता रहता है। कई तो लोगों को देखकर पहचानना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा हमशक्लों की बात करें तो 90के दशक के अजय देवगन का वायरल होता है। कई बार तो सुनील सेट्टी , करीना कपूर, श्रध्दा कपूर के डुप्लीकेट वायरल होते रहते है। वहीं इस बार ऋषि कपूर का हमशक्ल इंटरनेट पर धूम मचा रखा है। वही आंखें, वही चेहरा और वही अंदाज है।
![Video: इंटरनेट पर वायरल हुआ 'ऋषि कपूर' का हमशक्ल, लोग बोले-अजय देवगन से भरी दुनिया में... 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-16-at-17.41.43.jpeg)
View this post on Instagram
यह वीडियो इंस्टाग्राम नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है, ये शख्स ब्लैक कलर का स्वेटर और ब्लैक पैंट पहने जंगल के बीच में ऋषि कपूर के फेमस गाने तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते हैं। शख्स की पहली झलक देखकर तो कोई भी उन्हें ऋषि कपूर ही कहेगा. हू ब हू वही शक्ल और वही एक्टिंग का अंदाज।
बता दें ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते इस शख्स का नाम नितांत सिंह है. निशांत अक्सर ऋषि कपूर के गानों पर वीडियो क्रिएट करते हैं। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । एक यूजर ने लिखा जैसे ही आपका वीडियो सामने आया एक पल के लिए मुझे लगा ऋषि कपूर ही हैं।