तंदूरी रोटी बनाने का देसी जुगाड़! बिना तंदूर के मिनटों में हो जाएगी तैयार, Video देख आप भी हो जाएंगे फैन

Deepak Meena
Published:

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो इतने दिलचस्प होते हैं कि इन्हें देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में एक महिला को घर में ही बिना तंदूर के मिनटों में स्वादिष्ट तंदूरी रोटी बनाते हुए दिखाया गया है.

जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई तोड़ नहीं है. हमेशा से ही हम अपनी सूझबूझ और दिमाग से ऐसे काम कर जाते हैं जिन्हें देखकर दुनिया दंग रह जाती है. यह वीडियो भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है.

वायरल वीडियो में एक महिला को रोटी बनाते हुए दिखाया गया है. महिला सबसे पहले कुछ रोटियां बेलती है. इसके बाद वह सभी रोटियों में पानी लगाकर उन्हें कुकर के अंदर चिपका देती है. फिर वह कुकर को उल्टा कर देती है ताकि रोटी अच्छे से पक जाए. अंत में वह एक-एक करके रोटियों को निकाल लेती है. ये रोटियां देखने में बिल्कुल ढाबे जैसी लग रही हैं.


सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इस जुगाड़ की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने इसे रिस्की भी बताया है.