गजब! मात्र 15 रुपये का ये पौधा बना देगा मालामाल, बंजर जमीन में भी देगा 100 साल तक फल

Shivani Rathore
Published on:

आजकल आपने देखा होगा प्रकृति के प्रति लोगों का मन तेजी से बढ़ते जा रहा है. खेती करने वालों किसानों के साथ-साथ आम आदमी भी घरों में पेड़ पौधे बड़े ही शौक से उगाने लगे है. ऐसे में अगर आप भी पेड़ पौधे लगाने के शौकीन है परन्तु समय नहीं मिल पाने के कारण घर में किसी भी तरह का पौधा नहीं लगा पा रहे है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. आज हम आपके लिए एक ऐसा पौधा लेकर आये है जिसके बारें में जानकर आप चौक जाएंगे.

जी हां! दरअसल, जिस पौधे के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे है उसको उगाने के लिए आपको किसी भी तरह की मेहनत नहीं करना पड़ेगी.क्योंकि यह पौधा बंजर जमीन में भी उग जाता है और आपको फल भी देता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? तो आइयें हम आपको बताते है इस पौधे के बारें में विस्तार से…

ये है इस पौधे की खासियात

इस अनोखे पौधे का नाम ‘जोजोबा’ है, जिसकी कीमत मात्र 500 रुपए प्रति किलो बताई जा रही है. वहीं बात इसके पौधे की अगर करे तो उसकी कीमत सिर्फ 15 से 30 रुपये बताई जा रही है. इतना ही नहीं इस फल से तेल भी निकलता है, जिसकी कीमत 7000 प्रति लीटर तक होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पेड़ को बड़ा करने के लिए आपको किसी तरह की खाद और उर्वरक की भी जरुरत नहीं होती है.

अब बात अगर इस पौधे की खासियत की हम करें तो यह ऐसा पौधा है जो एक बार अगर अपनी जड़ों को जमीन में जमा ले तो 100 से 200 साल तक फल देता रहता है. यह पौधा ना ही सूखता है और न ही किसी तरह की मेहनत इसको लगाने में लगती है. बड़ी ही आसानी से इस पौधे को तैयार किया जा सकता है.

जानें कैसे करें इसकी खेती

जोजोबा नमक इस पेड़ को लगाने के लिए आपको शुष्क जगह का चयन करना होगा. क्योंकि इस पेड़ की लंबाई लगभग 8 से 19 फीट होती है. जोजोबा की सिंचाई के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है, इसके लिए रेतीली मिटटी सबसे अच्छी मानी जाती है. जिसमें यह आसानी से विकसित हो जाता है. बता दे कि जल के संकट से ग्रस्त शुष्क इलाकों के लिए इस पेड़ की खेती अमृत के समान मानी जाती है.