यूट्यूबर Dhruv Rathi कर रहे फिर से शादी, ये लड़की बनेगी दुल्हन

shrutimehta
Published on:

यूट्यूबर (Youtuber) ध्रुव राठी Dhruv Rathi ने अपने सोशल मीडिया के अकॉउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट करी जिस पर कॉमेंट्स की बरसात होने लगी है। दरअसल, इन्होंने कुछ दिन पहले ही एक फोटो डालते हुए लिखा कि कुछ खास होने वाला है और 11 मई को ही शाम को उन्होंने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर कुछ ऐसी तस्वीर पोस्ट कर दी जिसे देख कर सभी सरप्राइज हो गए। इन तस्वीरों को डालते हुए ध्रुव राठी ने लिखा कि ये मेरी हल्दी की रस्म की तस्वीरें है। इस तस्वीर में उनके साथ उनकी जर्मन सिटिजनशिप (German Citizenship) वाली पत्नी जूली (Juli)भी है जिन्होंने पीली कुर्ती पहनी हुई है। वह इन देसी कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

दोनों ने पहने मैचिंग कलर के कपड़े

अपनी हल्दी की रस्म में ध्रुव ने पीले रंग का कॉटन मेड लॉन्ग कुर्ता पहना हुआ था इसके साथ ही उन्होंने मैच करता हुआ सफेद चूड़ीदार पजामा भी पहन रखा था। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी ने भी पीले रंग का कुर्ता पहना था। उनकी कुर्ती का फैब्रिक शाइन कर रहा था, जिसके कारण से उसका कलर थोड़ा सा डार्क शेड का था।

Also Read – Kartik Aryan की क्रेजी फैन करने लगी उनकी मां का पीछा, बोली- बहू बना लो घर का झाड़ू पोछा भी कर दूंगी

हाथों में लगाई मेहंदी और पहने फूलों के गहने

जूली ने पीले कुर्ते के साथ फूलों के गहने पहने हुए थे। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और फ्लॉवर का मांगटीका लगाया गया था। वहीं उन्होंने हाथों में मेहंदी भी लगाकर रखी थी। जूली जर्मन की रहने वाली है लेकिन वह इंडियन ड्रेस में काफी प्रिटी लग रही थी।

पहले हो चुकी है शादी

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ध्रुव भारतीय रिवाज से शादी कर रहें है, यह उनकी पत्नी जूली के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले दोनों ने पिछले साल 2021 में विएना में शादी की थी। इनकी इस शादी की फोटो भी उन्होंने अपन सोशल मीडिया पर डाली थी। इन फोटोज़ में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे।

क्रिस्चन तरीके से की थी शादी

इनकी पहली शादी क्रिस्चन रिवाज से हुई थी। इसमें ध्रुव ने नेवी ब्लू कलर का टक्स पहना हुआ था। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी जूली ने पेस्टल शेड का गाउन पहना हुआ था। जूली ने अपने ब्राइडल लुक को सॉफ्ट बन और लाइट वेट इयररिंग्स के साथ केरी किया था। उनके गाउन पर अपर पोर्शन पर लेस वर्क किया हुआ था जिससे उनका गाउन बहुत ही सुंदर लग रहा था। वह बेहद ही खूबसूरत ब्राइड लग रही थी।

Also Read – Kangana Ranaut ने किया Mahesh Babu का सपोर्ट, दिया बड़ा बयान