Yonex Taipei Open 2022 : तनिषा क्रास्टो ताईपेई खुली स्पर्धा में दो वर्गों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Suruchi
Published on:

भारत की तनिषा क्रास्टो ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए योनेक्स ताईपेई खुली सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में दो वर्गों महिला युगल और मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, पुरुष एकल में नए खून प्रियांशु राजावत, किरण जार्ज और मिठुन मंजुनाथ के बजाय अनुभवी पारुपल्ली कश्यप ने दूसरे दौर में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, पुरुष युगल में पांचवें क्रम के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन के उलटफेर के शिकार होने के साथ ही ईशान भटनागर और के साईंप्रतीक भी ओलंपिक विजेता जोड़ी से तीन गेमों का संघर्ष कर दूसरे दौर में हार गए.

तनिषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा ने महिला युगल के दूसरे दौर में ताईपेई की जिआ यिन लिन और लिन यु हाओ को 22मिनट में 21-14,21-8 से आसानी से हराया, दूसरे गेम में 2-0, 11-3 और 15-4 बढ़त बनाई, नई भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में भी ताईपेई की ही चियु पिन चैन और तुंग सिओयु तोंग को 48, मिनट में 21-14,20-22,21-11से हराया था, अब तनिषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा का क्वार्टर फाइनल छठवें क्रम की हांगकांग की जोड़ी नग त्से यायु और त्सांग हियु यान से हैं.

Read More : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन : सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, छात्राओं ने फिर पछाड़ा छात्रों को

ईशान भटनागर और तनिषा मिश्रित युगल में जीते

ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो ने मिश्रित युगल के दूसरे दौर में ताईपेई के चेंग काई वेन और वांग यु क्विआओ को 32 मिनट में 21-14, 21-17 से हराया, विश्व नंबर 47 भारतीय जोड़ी इस साल सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा जीत चुकी है, आर्लेन्स मास्टर्स स्पर्धा (फ्रांस) में भी क्वार्टर फाइनल में खेल चुकी है, अब क्वार्टर फाइनल मलेशिया के हू पांग रोन और तोह इई वेई से हैं, विश्व नंबर 94 मलेशियाई जोड़ी ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 26 तीसरे क्रम के ताईपेई के ली दे हुएई और ह्सु या चिंग को 21-23, 23-21,21-14 से हराकर उलटफेर किया है.

पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त

विश्व नंबर 81 ईशान भटनागर और साईंप्रतीक, पुरुष युगल के दूसरे दौर में ओलंपिक विजेता पहले क्रम के ताईपेई के ली यांग और वांग चि लिन से 55मिनट के संघर्ष में 19-21, 23-21,9-21से पराजित हुए, ईशान और साईप्रतीक ने पहले दौर में थाईलैंड के चलोइम्पोन और नानथकर्न को 26-24, 14-21, 21-19 से एक घंटे और 4मिनट में हराया था.

विश्व नंबर 35 भारत के ध्रुव

कपिला और एम आर अर्जुन, विश्व नंबर 93 ताईपेई के सु चिंग हेंग और दे होंग वेई से 17-21, 15-21से 34मिनट में हार गए , पांचवें क्रम की यह भारतीय जोड़ी पहले दौर में ताईपेई के ही लिन यु चैह और सु लिए वेई से एक घंटे के संघर्ष में 21-19, 21-23, 21-12 से जीत सकी थी, छठवें क्रम के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला पहले दौर में ही हांगकांग के लाव चेयुक हिम और ली चुन हेई रेगिनाल्ड से 23-21,18-21,14-21से हारे.

पारुपल्ली कश्यप हीअंतिम आठ में

भारत के चार खिलाडी पुरुष एकल के दूसरे दौर में खेले लेकिन अकेले पी कश्यप ही जीत सके, तीसरे क्रम के पारुपल्ली कश्यप ने विश्व नंबर 97 ताईपेई के चिआ हाओ ली को 36मिनट में 21-10, 21-18 से दूसरे दौर में हराया, विश्व नंबर 40 कश्यप ने पहले दौर में विश्व नंबर 122 ताईपेई के चि यु जेन को 24-22 ,21-10 से हराया था,36वर्षीय कश्यप का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 59मलेशिया के जू वेन सूंग से है, जू ने दूसरे दौर में छठवें क्रम के जापान के कोकि वातनाबे को 21-6 ,25-23 से हराकर उलटफेर किया.

Read More : रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक

विश्व नंबर 84 प्रियांशु राजावत , दूसरे दौर में विश्व नंबर 157 ताईपेई के चेन चि तिंग से 19-21,13-21से 41मिनट में हारे, धार-मध्य प्रदेश के प्रियांशु राजावत ने पहले दौर में विश्व नंबर 298 ताईपेई के ही यु शेंग पो को 21-16,21-15 से हराया था विश्व नंबर 73 मिठुन मंजुनाथ, चौथे क्रम के जापान के कोदाई नाराओका से 24-22, 5-21, 17-21से एक घंटे 4मिनट में हारे, मिठुन ने पिछले मुकाबले में कोदाई को 2018 में मलेशिया अंतरराष्ट्रीय चैलेंज स्पर्धा में 21-19,21-16 से हराया था, विश्व नंबर 38 कोदाई पिछले सप्ताह ही सिंगापुर खुली सुपर -500 स्पर्धा का फाइनल खेले हैं,भारत के मिठुन मंजुनाथ ने पहले दौर में विश्व नंबर 83 डेनमार्क के किम बुन को 21-17, 21-15 से हराया.

भारत के किरण जार्ज, विश्व नंबर चार पहले क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन से 23-21, 21-16,7-21से 58मिनट में पराजित हुए , विश्व नंबर 70 किरण ने पहले दौर में विश्व नंबर 82अजरबैजान के आदे रेस्की दविकहयो को 23-21,21-17 से 34मिनट में हराया था, महिला एकल के दूसरे दौर में भारत की समिया इमाद फारुखी, विश्व नंबर 42 ताईपेई की वेन चि ह्सु से 18-21,13-21से 31मिनट में हारी, विश्व नंबर 100 समिया ने पहले दौर में विश्व नंबर 54 मलेशिया की किसोना सेल्वेदुराय को 21-15,21-11से 30मिनट में हराया था.

विश्व नंबर 50भारत की मालविका बंसोड़, तान्या हेमंत, स्मित तोषनीवाल, चिराग सेन और सुभंकर डे पहले दौर में हार गए, मालविका बंसोड़, विश्व नंबर 171 ताईपेई की लिआंग तिंग यु से 21-10,15-21,14-21से 41मिनट में हारी, विश्व नंबर 99 तान्या हेमंत को विश्व नंबर 60 मलेशिया की खोह जिन वेई ने 14-21,10-21से 30मिनट में हराया, विश्व नंबर 110 स्मित तोषनीवाल,आठवें क्रम की ताईपेई की पाई यु पो से 10-21,16-21से 29मिनट में हारी, महिला एकल के दूसरे दौर में तीसरे क्रम की अमेरिका की बेईवेन झांग और पांचवें क्रम की थाईलैंड की सुपनिदा कतेथोंग हार गई.