क्या ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है भारत? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 15, 2025
Amit Shah On Olympics 2036

Amit Shah On Olympics 2036 : भारत को ओलंपिक 2036 की मेज़बानी मिलने के बारे में अभी भी कुछ संदेह है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत का खेलों के क्षेत्र में भविष्य बहुत ही उज्जवल है और देश ओलंपिक 2036 की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि भारत की ओलंपिक 2036 की मेज़बानी की बोली अभी प्रारंभिक चरण में है। यह बयान उन्होंने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दौरान दिया।

अमित शाह ने इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा का भी उल्लेख किया, जिन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ध्वज सौंपा। अगले 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी अब मेघालय करेगा। समापन समारोह में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।

देवभूमि को खेलभूमि में बदल दिया

अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देवभूमि को एक खेलभूमि में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में न केवल एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में खेलों की मेज़बानी भी शानदार रही। उनके प्रयासों से उत्तराखंड ने पिछले राष्ट्रीय खेलों में 21वें स्थान से सुधार कर इस बार 7वें स्थान पर अपनी स्थिति को पहुँचाया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दी और राज्य को ‘देवभूमि’ से ‘खेलभूमि’ में बदलने के लिए बधाई दी।