राममंदिर के सवाल पर भड़के ओवैसी, बाबरी मस्जिद को लेकर झलका दर्द,कहा-मुस्लिमों से योजनाबद्ध तरीके से…

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 21, 2024

अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ घंटों का समय बचा है।भगवान राम के स्थापना को लेकर देशभर के लाग अपनी खुशी जाहिर कर रहें है। वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार राम मंदिर के निर्माण को लेकर सत्ता और विपक्ष पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारतीय मुसलमानों से बाबरी मस्जिद को योजनाबद्ध तरीके से छीना गया है।

दरअसल, ओवैसी कर्नाटक के कलाबुर्गी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा,मुसलमानों ने 500 साल तक बाबरी मस्जिद में नमाज अदा की। जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब रात के अंधेरे में मस्जिद के अंदर मूर्तियां रख दी गई थीं। बाद में इन्हें हटाया भी नहीं गया। ये मेरी मस्जिद है और हमेशा रहेगी।

ओवैसी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कभी राम मंदिर के बारे में कुछ नहीं कहा। नायर उस समय अयोध्या के कलेक्टर थे। उन्होंने मस्जिद बंद कराकर वहां पर पूजा करने लगे। जब विहिप का गठन हुआ था तब राम मंदिर का अस्तित्व नहीं था। बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से बाबरी मस्जिद को भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया।

उन्होनें अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा कि हमारे कई सवाल हैं, जिनके कोई जवाब नहीं दे रहा है। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि जो इंडिया गठबंधन में भी हैं, का कहना है कि हम हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन करेंगे। इस बारे में कोई कुछ नहीं बोलता