सीएम केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी और AAP सांसद एनडी गुप्ता के घर छापेमारी, 10 ठिकानों पर ED की तलाशी जारी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 6, 2024

आज यानी मंगलवार को दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और AAP सांसद एनडी गुप्ता के घर आज (मंगलवार) को ईडी ने रेड हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज जांच एजेंसी ईडी द्वारा आप पार्टी के नेता और उनसे जुड़े लोगों के करीब 10 ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।

ईडी, सीएम अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई जमीन घोटाले यानी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हो रही है। ईडी की रेड और सीएम को समन भेजने के बीच आप की प्रमुख नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा हमें दबाना चाहती है, ​​लेकिन हम डरेंगे नहीं। कभी किसी को समन आता है, कभी छापा पड़ता है। दो साल में सैकड़ों रेड के बाद ED एक रुपए की रिकवरी नहीं कर पाई। शराब घोटाले में दो साल बाद भी कोई सबूत नहीं मिला।

आतिशी ने कहा कि जांच एजेंसी ईडी ने इन्वेस्टिगेशन के बाद से सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए। घोटाला हमने नहीं किया। असल में ED की जांच में ही घोटाला है। ED ने गवाहों के बयानों में फर्जीवाड़ा किया। जिनसे भी बयान लिए गए, उन्होंने कहा कि हमने दबाव में बयान दिए। दिल्ली में लगातार सियासी हलचल जारी है। एक तरफ ईडी सीएम को समन जारी कर रहा है। मगर सीएम केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हो रहे है। वहीं दूसरी तरफ आप नेताओं के घर लगातार छापेमारी भी कर रही है।