बीजेपी के पोस्टर देखकर टीएमसी ने किया सवाल , कहा- गुरुदेव की तस्वीर से ऊपर अमित शाह की फोटो कैसे?

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 20, 2020

आज अमित शाह का बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। आज बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की जन्मभूमि बीरभूम में हैं। इस दौरान उनके स्वागत के लिए शांति निकेतन यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाए गए जिस पर टीएमसी ने बीजेपी को जमकर घेरा है। दरअसल, शांति निकेतन में लगे हुए पोस्टर में अमित शाह की फोटो के लिए निचे गुरुदेव टैगोर की फोटो बनी हुई है। जिसको लेकर बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने अप्पति जाहिर की है और कहा है कि बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है।

आज अमित शाह ने गुरुदेव के जन्मभूमि का दोरा किया। और उन्होंने उनकी जन्मभमि में बनी शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी के कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे पोस्टर को लेकर नया मुद्दा उठाया। इस पोस्टर में अमित शाह की फोटो के निचे गुरुदेव का स्केच बना हुआ है।

टीएसमी ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर लिया है। टीएमसी के नेता एवं मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी को बंगाल की संस्कृति मालूम नहीं है. उन्होंने कहा है कि गुरुदेव की तस्वीर को नीचे रखकर बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव टैगोर का अपमान किया है।