Bhopal: दिग्विजय सिंह का दावा, ‘हिमांशु भार्गव की हत्या करा सकते हैं पूर्व गृह मंत्री’,मुख्यमंत्री से की सुरक्षा की मांग

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 18, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ एक युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दतिया के एसपी से शिकायत की है। दिग्विजय ने फेसबुक पर लिखा कि नरोत्तम मिश्रा इस युवक के संपर्क में होकर दतिया के हिमांशु भार्गव की हत्या करवा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की कि हिमांशु और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

सत्र न्यायालय ने युवक को 5 साल की सजा सुनाई

दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ एक युवक सुरेंद्र दुबे रहता है, जिसे दतिया जिला सत्र न्यायालय से 5 साल की सजा मिली है। दिग्विजय ने बताया कि यह युवक आदतन अपराधी है और 20 साल पहले रघुबर दयाल को गोली मार चुका है। उन्होंने दतिया एसपी को टैग करते हुए लिखा कि हिमांशु भार्गव को यह संदेह है कि नरोत्तम मिश्रा और सुरेंद्र दुबे मिलकर उसकी हत्या करवा सकते हैं, और इस बारे में हिमांशु ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी।

सीएम से सुरक्षा की अपील

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की कि हिमांशु और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमांशु ने आरोप लगाया था कि दतिया पुलिस ने उनकी सहमति के बिना उनकी सीएम हेल्पलाइन शिकायत वापस ले ली। इसके बाद, अगले दिन दतिया प्रशासन ने हिमांशु के परिवार को परेशान करने के लिए उनके घर की नापजोख की। दिग्विजय ने कहा कि यह सिर्फ एक उदाहरण नहीं है, बल्कि यह उन सभी लोगों के साथ हो रहा है जो नरोत्तम मिश्रा का विरोध कर रहे हैं।